सेंधवा में चोरों का आतंक! वरला रोड पर चार दुकानों के शटर उचकाकर नकदी और सामान चोरी, मेडिकल और कृषि केंद्र बने निशाना
रविवार-सोमवार की रात सेंधवा के वरला रोड पर अज्ञात चोरों ने मेडिकल, कृषि और हार्डवेयर दुकानों में की सेंधमारी, पुलिस जांच में जुटी।

सेंधवा के वरला रोड पर चार दुकानों में अज्ञात चोरों ने शटर उचकाकर नकदी और सामान चोरी किया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और बल्ब तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सेंधवा में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने वरला रोड पर स्थित चार दुकानों को निशाना बनाया। चोर शटर उचकाकर नकदी और सामान ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस वारदात से व्यापारियों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना फैल गई है।
दो मेडिकल और कृषि सेवा केंद्र में सेंधमारी
जानकारी के अनुसार, चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र वरला रोड पर प्रयाग मेडिकल, मेडिपल्स मेडिकल, बालाजी ट्रेडर्स और बालाजी कृषि सेवा केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शटर उचकाकर दुकान में घुसे चोर नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे उल्टे कर दिए गए और बल्ब तोड़ दिए गए ताकि उनकी पहचान न हो सके।

सीसीटीवी का डीवीआर और नकदी से भरा पर्स भी चोरी
प्रयाग मेडिकल से चोरों ने नकदी से भरा पर्स और सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया। एक जनरल स्टोर से भी कुछ सामान गायब मिला। वहीं, मेडिपल्स मेडिकल के बाहर लगे कैमरे तोड़ दिए गए। सोमवार सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। डायल 112 की टीम और सेंधवा शहर थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वरला रोड के व्यापारियों में दहशत है। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं। सेंधवा शहर थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।




