सेंधवा हादसा: कार-बाइक की भीषण टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर घायल
पानवा फाटा के पास रविवार शाम तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने जांच शुरू की।

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर सेंधवा से 15 किमी दूर पानवा फाटा के पास रविवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सेंधवा से करीब 15 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार शाम करीब 5:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के पानवा फाटा के पास एक तेज रफ्तार कार (डभ 19 ब्ट 7544) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 40 फीट दूर स्थित एक चाय की दुकान में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे।
दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में रामदास पिता जैतराम (उम्र 40 वर्ष), निवासी इंद्रपुर और राजेश शेरू (उम्र 35 वर्ष), निवासी दहिमाता देवली शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल गेंदालाल पिता ज्ञानसिंह, निवासी ऊंचाई (राजपुर) को 112 वाहन से जुलवानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे तीनों
बाइक सवार तीनों लोग पानवा गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बताया गया कि वे पेट्रोल भरवाने हाईवे की ओर आए थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नागलवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।



