बड़वानीमुख्य खबरेराजनीति

बड़वानी में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के स्वागत की तैयारी तेज, 27 अक्टूबर को होगा भव्य समारोह

प्रदेश महामंत्री बने डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी का बड़वानी में पहला आगमन, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

बड़वानी; रमन बोरखड़े। 9826907281

जिले में रविवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के प्रथम नगरागमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित होगा। जिलेभर में स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ता रैली की तैयारियों में जुटे हैं।

वर्चुअल बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा

बड़वानी में राज्यसभा सांसद और भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के स्वागत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे भाजपा की जिला वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसके बाद बड़वानी विधानसभा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 1 बजे हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’, आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा और डॉ. सोलंकी के सम्मान समारोह की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

जिला नेतृत्व ने दी दिशा और संदेश

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा हमारे क्षेत्र के सांसद डॉ. सोलंकी को भाजपा प्रदेश महामंत्री बनाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल अनुसूचित जनजाति वर्ग को लेकर झूठ फैलाते हैं, लेकिन पार्टी ने सोलंकी को शीर्ष पद देकर साबित किया है कि भाजपा सभी वर्गों को समान अवसर देती है। वर्चुअल बैठक में पूर्व सांसद सुभाष पटेल और जिला महामंत्री भागीरथ कुशवाह ने भी विचार रखे। संचालन सचिन चौहान ने किया और आभार नरेंद्र बरफा ने माना।

कार्यकर्ताओं को सौंपा गया जिम्मेदारी का कार्य विभाजन

दोपहर में आयोजित विधानसभा बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सम्मान समारोह को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसमें भागीरथ कुशवाह, अमृत अग्रवाल, भगवतीप्रसाद शिंदे, अजय कानूनगो, जितेंद्र निकुम, रविंद्र कुलकर्णी, अमित शर्मा, निक्कू चौहान, विक्रम चौहान सहित सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

25 bjp3

वाहन रैली और पुष्प वर्षा के साथ होगा स्वागत

डॉ. सोलंकी रविवार को दोपहर 12 बजे ठीकरी से जिले में प्रवेश करेंगे। वहां से उनका काफिला दवाना, तलवाड़ाडेब, मंडवाड़ा, अंजड़, बोरलाय और तलून से होता हुआ बड़वानी पहुंचेगा। प्रत्येक स्थान पर कार्यकर्ता पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे। शाम 3 बजे रेवा सर्कल से ढोल-ताशों के साथ भव्य रैली निकलेगी, जो कारंजा चौक, मोटीमाता चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड होते हुए श्रीराम चौक पहुंचेगी। शाम 4 बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में डॉ. सोलंकी का भव्य सम्मान किया जाएगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!