बड़वानीमुख्य खबरे
पानसेमल मण्डी में विधायक की उपस्थिति में प्रारंभ हुई भावांतर योजना में सोयाबीन की खरीदी

पानसेमल। भावातर योजना के तहत पंजीकृत किसानों द्वारा मण्डी प्रांगण खेतिया एवं उपमंडी पानसेमल में क्षेत्रीय विधायक श्री श्याम बरडे एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की उपस्थिति में किसान विजयसिंह धडगांव की सोयाबीन 17 क्विंटल 3981 की दर से एवं मुख्य मंडी खेतिया में नायब तहसीलदार खेतिया एवं मंडी सचिव की उपस्थिति में किसान श्री विमलेश जायसवाल खेतिया की सोयाबीन 15 क्विंटल 3845 की दर से विक्रय किया गया। इस प्रकार मंडी समिति खेतिया एवं उपमंडी पानसेमल में कुल 16 कृषकों द्वारा सोयाबीन विक्रय की गई है।
किसानों से अपील है कि भावांतर योजना के सोयाबीन विक्रय हेतु आधार कार्ड, पंजीयन कॉपी, बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ में लावें ।




