विविध

चांदी-सोना जवाहारात एसोसिएशन का दिवाली मिलन सम्पन्न हुआ

चांदी-सोना जवाहारात एसोसिएसन

चांदी-सोना जवाहारात एसोसिएशन का दिवाली मिलन सम्पन्न हुआ

इंदौर । चांदी-सोना जवाहारात एसोसिएसन से जुड़े सराफा के व्यापारियों का मिलन समारोह आज सुबह से पोरवाल धर्मशाला छत्रीबाग में शुरू हुआ। कार्यक्रम में विधायक मालिनी गौड़, एक लव्य सिंह गौड़, लालू गोपी, सुमित मिश्रा, सहित राजनेताओं शामिल हुए।

IMG 20251022 WA0025

एशोसियासन के अध्यक्ष हुक्म सोनी, अजय लाहोटी अशोक शर्मा, बसंत सोनी ने बताया कि आज दीवाली मिलन समारोह में मीडिया साथियों का साल श्रीफल एवं भगवा दुपट्टे से अभिन्दन किया गया। इस अवसर अरविंद तिवारी, दीपक कर्दम, विनोद गोयल, विकास मिश्रा, ओपी सोनी, संजय त्रिपाठी, अभय तिवारी आदि उपस्थित हुए थे।

अध्यक्ष हुकम सोनी ने बताया की सराफे की पार्किंग, रात में लगने वाली चौपाटी से होने वाली समस्या का शीघ्र ही प्रमुख अधिकारियों, राजनेताओं, एवं मुख्य मंत्री से विस्तार निराकरण करने की मांग की जावेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!