
सेंधवा। भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक मैकेनिक नगर स्थित दिगंबर जैन चेत्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्रातरू बजे श्री जी के अभिषेक शांतिधारा पश्चात निर्वाण काण्ड पाठ कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर समाज के सचिव श्री सौरभ जैन ने बताया कि दीपावली के कार्तिक अमावस पर भगवान महावीर को मोक्ष प्राप्त हुआ था , अतः इस दिवस को जैन समाज भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाता है एवम निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है ।
इस अवसर पर समाज के योगेश पाटनी, अशोक पाटनी, रत्नेश जैन, पारस जैन, अभिनंदन जैन, चिंटू जैन, अरविंद जैन रितिका जैन, दिव्यांशी जैन, ममता पाटनी, योगिता पाटनी, बबिता जैन, नेहा जैन , मोनिका जैन, सोनम जैन, प्रफुल जैन आदि समाजजन उपस्थित थे ।