सेंधवा में दर्दनाक घटना, चार साल से किराए पर रह रहे पति-पत्नी ने दी जान
मंगलवार सुबह सेंधवा के बीएल हाइट्स में दंपती के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दोनों पिछले चार साल से किराए पर रह रहे थे।

सेंधवा में मंगलवार सुबह बीएल हाइट्स बिल्डिंग में दंपती के शव फंदे से लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। मृतक प्रताप बर्डे कॉलेज छात्र और डिलीवरी कंपनी में कार्यरत था, जबकि पत्नी रिंकी ने हाल ही में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था।
सेंधवा। मंगलवार सुबह ग्रामीण पुलिस थाने के सामने बीएल हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले दंपती के शव कमरे में पंखे से लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान प्रताप पिता कुमारिया बर्डे, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी गुड़ा चौकी चाचरिया, और उसकी पत्नी रिंकी पति प्रताप बर्डे, उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी उमर्टी वरला के रूप में हुई। शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति पत्नी में आपसी मनमुटाव की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
चार साल से किराए पर रह रहे थे दंपती
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि प्रताप और रिंकी करीब चार साल से बीएल हाइट्स बिल्डिंग में किराए पर रह रहे थे। प्रताप स्वामी विवेकानंद कॉलेज में बीएड कर रहा था और गोई स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। वहीं, रिंकी ने रीवा में एमबीबीएस के लिए प्रवेश लिया था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति पत्नी में आपसी मनमुटाव की बात सामने आ रही है। जिसके चलते पति पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।