सेंधवा दशहरा मैदान में पटाखा दुकानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की माँग

सेंधवा ; दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को सेंधवा नगर के दशहरा मैदान (नगर पालिका कार्यालय के सामने) स्थित पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया, जहाँ दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को तेज बारिश एवं आंधी-तूफान के कारण पटाखा व्यापारियों की दुकानों को भारी नुकसान पहुँचा।
प्राकृतिक आपदा के चलते दुकानों पर लगे टीनशेड एवं तंबू उड़ गए, कई दुकानों की संरचना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दुकानों में रखा गया पटाखों का पूरा स्टॉक भीगकर अनुपयोगी हो गया। इससे छोटे एवं मध्यम पटाखा व्यापारियों को लगभग ₹30,000 से ₹5,00,000 तक की आर्थिक क्षति हुई है।
प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सेंधवा को ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि —
1️⃣ प्रशासन द्वारा तत्काल सर्वे कर प्रभावित व्यापारियों को उचित क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए।
2️⃣ भविष्य में दीपावली जैसे अवसरों पर पटाखा बाजार हेतु स्थायी एवं सुरक्षित संरचना की व्यवस्था की जाए, ताकि इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली आर्थिक हानि को रोका जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में निम्न गणमान्य उपस्थित रहे — राजेन्द्र गाडवे (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेंधवा), पोरलाल खर्ते (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, खरगोन–बड़वानी), सीताराम बर्डे (जनपद उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सेंधवा), अनिल रावत (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदिवासी एकता परिषद), संजय गुप्ता (जिला अध्यक्ष, समाज कल्याण प्रकोष्ठ कांग्रेस), अमित गुर्जर, प्रशांत सेन, आनंद शर्मा, किशन शर्मा, राधेश्याम राठौड़, विजय जाधव एवं अन्य स्थानीय कांग्रेसजन। प्रतिनिधियों ने कहा कि दीपावली के अवसर पर छोटे व्यापारियों को राहत देना प्रशासन का नैतिक दायित्व है।