सेंधवाधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

सेंधवा के पास शिवधाम में दीपावली का उल्लास, अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने बांटी मिठाई और छोड़े फटाखे

अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल ने परिवार सहित ग्रामीण बच्चों के साथ दीपावली मनाकर उन्हें त्योहार की धार्मिक भावना से जोड़ा।

सेंधवा क्षेत्र के ग्राम सिलदड़ स्थित शिवधाम में अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने ग्रामीण बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनाया। मिठाई और फटाखों के साथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान झलक उठी। पूजा-अर्चना के बाद समाज अध्यक्ष ने त्योहार के उल्लास को सबके साथ साझा किया।

सेंधवा से चार किलोमीटर दूर ग्राम सिलदड़ स्थित शिवधाम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर ग्राम के करीब 90 ग्रामीण बच्चों के साथ दीपावली मनाई। बच्चों को मिठाई और नमकीन वितरित की गई तथा उनके साथ फुलझड़ी, अनार और छोटे बम फोड़कर उत्सव का आनंद साझा किया गया।

19 sa1


बच्चों के चेहरों पर छलकी खुशी

त्योहार की उमंग में डूबे बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी। श्यामसुंदर तायल ने कहा कि सनातन धर्म में हर पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार का आनंद सबके साथ मिलकर मनाने में ही सच्चा सुख है। उन्होंने बताया कि छोटी दीपावली के अवसर पर परिवार सहित ग्रामीण बच्चों संग यह पर्व मनाना विशेष अनुभव रहा।

             तायल ने कहा कि बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना आवश्यक है, ताकि वे त्यौहारों के महत्व को समझ सकें। ग्रामीण बच्चों के साथ मनाया गया यह दीपोत्सव उनके लिए यादगार क्षण बन गया। कार्यक्रम के दौरान शिवधाम के व्यवस्थापक राजेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!