अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 39 वा अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 21, 22 दिसंबर* को
अग्रसैन सोशल ग्रुप

अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 39 वा अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 21, 22 दिसंबर* को
*अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 39 वा अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन 21, 22 दिसंबर* को
*इंदौर*। अग्रसैन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 39 वां अ. भा. अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 21एवं 22 दिसंबर 2025 को राजीव गांधी चौराहा स्थित *द मीरा* गार्डन पर आयोजित होगा।
वरिष्ठ समाजसेवी केंद्रिय समिति अध्यक्ष प्रेमचंद जी गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस परिचय सम्मेलन में 12 राज्यों एवं विदेशों से 2000 से अधिक प्रत्याशी भाग लेंगे।
ग्रुप समन्वयक *राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल , विनोद गोयल* ने बताया की परिचय सम्मेलन में प्रविष्ठि प्रकाशन पूर्णतः निःशुल्क है। अभी तक सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप को 350 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इसमें 200 प्रविष्ठि युवकों की एवं 150 प्रविष्ठि युवतियों की है। जिसमें 305 प्रविष्ठियां उच्च शिक्षित डॉक्टर, इंजीनियर ,सी ए, उद्योगपति एवँ व्यवसायी युवक युवतियों की है। 1 करोड़ से अधिक के पैकेज वाली प्रत्याशी भी सम्मेलन में भाग ले रहे है। सभी प्रविष्ठियों का प्रकाशन सचित्र रंगीन परिचय पुस्तिका *मिलन* में किया जावेगा।
ग्रुप द्वारा सम्मेलन की सभी व्यस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिये कमलेश मित्तल, राजकुमार बंसल, डॉ. गोविन्द सिंघल, सतीश गोयल एवं मनीष मित्तल को सम्मेलन संयोजक मनोनीत किया गया है। सम्मेलन में प्रविष्ठि फॉर्म जमा करने के देश भर में 200 से अधिक फॉर्म वितरण केंद्र बनाये जा रहे हैं। प्रविष्ठि व्हाट्सएप 6261044277, 9303230264 पर भी व्हाट्सएप की जा सकती हैं। 10 से अधिक समाजसेवी संस्था आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रही है।