खरगोन में होटल के कमरे में मिला अशोकनगर के एसआई का शव, चादर से फांसी का फंदा

खरगोन में एक होटल के कमरे में एसआई का शव चादर से फांसी पर लटका मिला। वारंटी की तलाश में आए थे जवान। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
खरगोन में अशोकनगर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह, उम्र 30, का शव होटल के कमरे में चादर से बनाए फांसी के फंदे पर लटका मिला। अक्षय कुशवाह शनिवार रात लगभग 1 बजे होटल में कमरा बुक करके ठहरे थे। दोपहर 12 बजे तक जब उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा और शव पाया।
पुलिस और परिजनों को सूचना
घटना की जानकारी तुरंत अशोकनगर कोतवाली और मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं पाया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अक्षय कुशवाहा मूल रूप से गुना के निवासी थे और काफी समय से अशोकनगर जिले में विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में वे अशोकनगर कोतवाली थाने में कार्यरत थे।
सेवा और पोस्टिंग का विवरण
अक्षय कुशवाहा ने कचनार थाना प्रभारी सहित कई थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। घटना के बाद खरगोन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वारंटी तलाश के सिलसिले में उनकी यात्रा के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।