सेंधवामुख्य खबरे

रोटरी क्लब ने गरीब और दिव्यांग बच्चों को खुशियां देकर मनाया दीपावली पर्व

बच्चों के साथ केक काटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी

सेंधवा। रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा ने सेवा सौहार्द और संवेदना की अनूठी विशाल पेश करते हुए भारत के प्रमुख त्यौहार दीपावली पर्व पर सेंधवा क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर गरीब निसहाय और दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर दीपावली का पर्व हर्षोल्लाह से मनाया।

रोटरी क्लब सचिव अंकुश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब हर वर्ष दीपावली पर जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने का संकल्प निभाता रहा है। रोटरी क्लब के सदस्यों ने झाकर आश्रम के 65 बच्चों और वहां सेवा दे रहे 15 लोगों को दीपावली की मिठाई गुलाब जामुन, शक्कर पारा, पेठा, सेव, मिक्सर, मठरी, नमकीन परमल, चॉकलेट और फल बाटे।

दीपावली पर्व के पहले ही पटाखे जलाने से खुश हुए बच्चे

रोटरी सदस्यों ने बच्चों के साथ फुलझड़ी अनार और छोटे पटाखे भी जलाए जिससे बच्चों को आंखों में चमन और चेहरे पर जो मुस्कान थी उसे देखकर रोटरी सदस्यों का मन भाव विभोर हो गया। ऐसे में रोटरी सदस्यों ने यह अनुभव किया की सच्ची खुशी देने में है पाने में नहीं।
निवाली झाकर स्थित श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट आश्रम में गरीब दिव्यांग बच्चों को पालन पोषण कर उत्तम शिक्षा, अनुशासन और भारतीय संस्कार यहा के श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किये जाते है। ऐसे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही रोटरी क्लब द्वारा समाज की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के गोविंद गोयल, राजेश तायल, कालूराम शर्मा, राहुल गर्ग, दीपक जायसवाल, अंकुश गोयल और धार्मिक और समाज सेवी अंतिम बाला शर्मा उपस्थित रहे।

18 rot1

 

18 rot4

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!