सेंधवा
सेंधवा के शासकीय मध्य विद्यालय क्रमांक 1 में दीपावली उत्सव का आयोजन
विद्यार्थियों ने रंगोली और दीप सजावट में दिखाई सृजनशीलता, विजेताओं को मिले पुरस्कार

सेंधवा। निवाली रोड स्थित शासकीय मध्य विद्यालय क्रमांक 1 सेंधवा में दीपावली के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक गिरीश त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को चित्रों के माध्यम से पटाखे सुरक्षित तरीके से छोड़ने की जानकारी दी। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता और दीप सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने निभाई निर्णायक भूमिका, विजेताओं को मिला सम्मान
दीप सजावट प्रतियोगिता में निर्णायक शिक्षिका मीनाक्षी पाटिल रहीं, जिसमें प्रथम स्थान वैष्णवी, द्वितीय स्थान यामिनी और तृतीय स्थान आलिया को मिला। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक शिक्षिका अनीता चतुर्वेदी थीं, जिनके निर्णयानुसार प्रथम आलिया, द्वितीय सुहालिया और तृतीय वैष्णवी रहीं। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं मोनिका गोयल, निकिता राठौड़ और रूपाली गोरे ने सहयोग प्रदान किया। अंत में प्रधान पाठक चंद्रशेखर कुलकर्णी ने छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।