
सेंधवा। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मिलिंद परांडे शुक्रवार को अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के निवास पर पहुंचे। उन्होंने आर्य से सौजन्य भेंट कर बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र प्रदान किया।
भेंट के दौरान दोनों के बीच आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और विषय पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर आपसी सहयोग और सहभागिता को लेकर सकारात्मक विचार साझा किए गए। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और मंगलकामनाएँ व्यक्त की गईं