पटाखा बाजार में भीषण आग — 5 लोग झुलसे, कही बाइकें और एक मकान जलकर खाक — गंधवानी में मचा हड़कंप!
लापरवाही कहे या हादसा कोई बड़ी हानि नहीं मौके पर प्रशासन

धार।
दीपावली से ठीक पहले धार जिले के गंधवानी तहसील के बिल्दा गांव में शुक्रवार दोपहर पटाखों की दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पटाखा बाजार में लगी एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी,जिसने देखते ही देखते आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पास में खड़ी करीब 50 बाइकें और एक मकान जलकर खाक हो गया। घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। अब तक आग पर आंशिक नियंत्रण पाया गया है, लेकिन नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
पटाखे की चिंगारी से बढ़ी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान पर बच्चा पटाखे देख रहा था तभी चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिरी। कुछ ही मिनटों में आग भड़ककर आसपास की कई दुकानों तक फैल गई थी लेकिन स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की तत्परता से जल्द काबू पा लिया गया। हाट बाजार की भीड़ और आसपास के रिहायशी इलाके के बावजूद बड़ा हादसा टल गया। आग से पटाखा और अन्य दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर गंधवानी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।