मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेविविध
बड़वाह। फटाखा दुकानों का एडिशनल एसपी ने किया निरीक्षण… सुरक्षा की दी जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। सनावद में दीपोत्सव के पर्व को लेकर फटाखा बाजार मे सजी फटाखे की 36 दुकानों का गुरुवार शाम को एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल ने निरीक्षण किया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए निरीक्षण में फटाखा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रत्येक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। व दुकानों के बीच करीब 10-10 फिट की दूरी बनाएं रखने को कहा।
व फायर सेफ्टी के साथ पानी के ड्रम और रेत का इंतजाम करने को कहा है। साथ ही विधुत के तारों को दुकानों से बाहर रखने को कहा।
इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस अधिकारी को फायर सेफ्टी के साथ पानी और रेत का इंतजाम होने की बात कही गई। इस दौरान थाना प्रभारी आरएस ठाकुर सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।