सेंधवा; सांदीपनि विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम, छात्राओं को दी पढ़ाई में आगे बढ़ने की प्रेरणा

सेंधवा । सांदीपनि विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण संपन्न सेंधवा नगर की संदीपनी विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी यादव तथा जनप्रतिनिधियों ने साइकिल वितरित करते हुए बालिकाओं से आग्रह किया कि वह मोबाइल से दूरी बनाकर अच्छी पढ़ाई करें इस दौरान सुनील अग्रवाल छोटू जी चौधरी प्रखर शर्मा जनपद अध्यक्ष लता पटेल भाजपा महामंत्री मेधा एकड़ी ने छात्रों को संबोधित किया मंडल अध्यक्ष राहुल पवार पार्षद सचिन शर्मा कृष्ण पालीवाल वार्ड नंबर 2 पार्षद ललिता शर्मा मौजूद रही अतिथियों का स्वागत प्राचार्य आशीष श्रीवास प्राचार्य अमिजं जोधपुरकर तथा प्रभारी प्राचार्य अंकित डेविड ने किया यह आयोजन शासकीय सांदीपनि विद्यालय मॉडल स्कूल नवलपुरा तथा शासकीय बालक हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया अंत में आभार प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव ने माना संचालन शिक्षक अनिषेक ने किया शेख ने किया




