सेंधवा। हीमोग्लोबिन जांच में 25 बच्चों में खून की कमी, आयरन गोली खाने की सलाह

सेंधवा। बुधवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मा.वि. आछली संकुल हाई स्कूल बाबदड़, विकासखंड सेंधवा में डॉ. गोपाल अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शाला में दर्ज 178 में से 109 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया, जिसमें उपस्थित बच्चों का हीमोग्लोबिन टेस्ट, वजन, ऊंचाई और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।
जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में दीवान विक्रम (कक्षा 5वीं – 9 ग्राम), बायला (9.9 ग्राम), गंगा मनोज (9.9 ग्राम), विनोद ग्यारसीलाल (9.6 ग्राम) सहित कुल 17 बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर कम पाया गया। वहीं, माध्यमिक विद्यालय में कल्पना जगन (11 ग्राम), रवीना भायला (10 ग्राम), ललिता अतरसिंह (11 ग्राम) सहित 8 बच्चों में खून की कमी पाई गई। सभी को आयरन की गोलियां खाने की सलाह दी गई।
इसके अलावा छात्र बादल किसन के कान में मवाद पाया गया, जिनका उपचार लिखकर दिया गया और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक निर्मल चौहान, दिनेश बर्डे, रेजिना सेनानी, रामगोपाल पाटीदार, भरत वास्कले और मयाराम वास्कले सहित समस्त स्टाफ ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।