
दादू महाराज संस्थान की सार्थक दीपावली
इंदौर। महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान के सदस्यों ने सेवा और समर्पण की भावना के साथ सार्थक दीपावली पर्व मनाया। शहर के प्रसिद्ध पितृ पर्वत के सामने स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम में संस्थान के भक्तों ने वहां रहने वाले बच्चों, परिवारजनों और बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं।
संस्थान द्वारा यह पुनीत कार्य पिछले 10 वर्षों से निरंतर रूप से किया जा रहा है। इस वर्ष भी भक्तों ने फल, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट, नमकीन, पटाखे और अन्य सामग्री वितरित की। साथ ही दीपावली के उपलक्ष्य में 1000 से अधिक वस्त्रों का दान किया गया।
शनिदेव के जयकारों के साथ भक्तों ने दीप प्रज्वलित किए और आश्रम परिसर को सैकड़ों दीपों से सजाया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति, प्रेम और प्रकाश से आलोकित हो उठा। संचालन विजय अंबेकर ने किया ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रताप तोलानी, मनोज हार्डिया, संजय अग्रवाल, आशीष साहू, नवीन मंडलोई, राहुल बुंदेला, सन्नी जादम, सुमित बालानी, सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संस्थान के माधव माहेश्वरी (इंदौरी) ने दी ।