सेंधवा; विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक, प्रतियोगी परीक्षाओं की दी जानकारी

सत्याग्रह लाइव। सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में विभिन्न विभागों की प्रतियोगी परीक्षाओ के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी प्रो दीपक मरमट ने बताया कि यह एक जानकारीमूलक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में विभिन्न विभागों की शासकीय सेवाओं के प्रति अवेयरनेस लाना था। कार्यक्रम में केंद्रीय व राज्य शासन के विभिन्न विभागों में निकलने वाली रिक्तियों, रेलवे एवं बैंकिंग सेक्टर से संबंधित परीक्षाओं की तैयारी,पुलिस सेवा इत्यादि की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।
इस अवसर पर सहप्रभारी प्रो वीरेंद्र मुवेल ने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या जिन्होंने स्नातक नहीं किया है, वह भी रेलवे एवं एमपी पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर सकते है,ऐसे विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में है या कर चुके हैं एमपीपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर प्रशासकीय सेवाओं जैसे डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, राज्य कर अधिकारी आदि पदों को प्राप्त कर सकता है।
प्रोफेसर सायसिंह अवास्या ने बैंकिंग सेक्टर की प्रोबेशन अधिकारी एवं क्लर्क परीक्षाओं की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर की नौकरी महिलाओं के लिए सबसे सुविधाजनक है जहां वे आर्थिक रूप से सक्षम होने के साथ-साथ अपना करियर बना सकती है। कार्यक्रम में आईबीपीएस, एसएससी, रेलवे, एमपीपीएससी, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं की जानकारी दी गई।