तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में रंगोली से लेकर वाद-विवाद तक, छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को रंगोली, क्ले मॉडलिंग, प्रश्न मंच, कोलाज, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग और स्पॉट पेंटिंग जैसी विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं ने हासिल की उपलब्धियां
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम लता गिरासे, द्वितीय हिमांशी जोशी, तृतीय रोशनी आर्य रहीं। क्ले मॉडलिंग में प्रथम प्रीत कुशवाह, द्वितीय हार्दिक पारीख, प्रश्न मंच में प्रथम रामेश्वर डूडवे, द्वितीय अजय रावत, तृतीय दीपक पवार रहे। कोलाज में प्रथम रचिता भोसले, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रंजु चितावले, द्वितीय हरिता आर्य और तृतीय शिवानी राठौड़ रहीं। पोस्टर मेकिंग में प्रथम रविता भोसले, द्वितीय आरती सिंगनाथ, जबकि स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान शिवानी राठौड़ ने प्राप्त किया।
शिक्षकों ने की प्रतियोगिताओं की देखरेख
प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ वैशाली मोरे, डॉ शिल्पी गुप्ता, डॉ कलीराम पाटिल, डॉ विष्णु निकुम, प्रो अनिल डकिया, प्रो ऋतु चौहान, प्रो रानु पाटीदार, प्रो परमसिंह बरडे, डॉ भोलाराम बाम्हणे, प्रो शैलेन्द्र दुबे, प्रो राजेश नावडे, डॉ जितेन्द्र साईखेडिया और प्रो विरेन्द्र मुवेल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ संतोषी अलावा, डॉ यशोदा चौहान, डॉ संतरा चौहान, डॉ मनोज तारे, डॉ विकास पंडित और प्रो शिव बार्चे शामिल रहे।
बुधवार को होंगे मंचीय कार्यक्रम
आयोजन समिति के प्रो अरुण सेनानी, डॉ जितेश्वर खरते और प्रो मीतु मोतीयानी ने बताया कि बुधवार को मंचीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें भाषण, वाद-विवाद, गायन, वादन, नृत्य, माइम, एकांकी और हास्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने की अपील की।