बड़वाह। नर्मदा रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने दूध वाहन को मारी टक्कर…असंतुलित होकर दुकान में घुसा…ट्रैफिक पुलिस के रोकने के बावजूद भी रुक ट्रक…

कपिल वर्मा बड़वाह। रविवार रात को इंदौर की ओर से आ रहे एक भारी वाहन (ट्रक) के नर्मदा पुल से निकलने पर लगे प्रतिबंध के बावजूद भी नगर के जय स्तंभ चौराहे पर पुलिस के लगे चेकिंग पॉइंट पर पुलिस द्वारा रोका गया।
लेकिन उसी ट्रक चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार से नर्मदा रोड़ की और भगा ले गया। जिसका पीछे करते हुए पुलिस जवानों द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक द्वारा ट्रक नहीं रोका गया। और वह नर्मदा पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप मोड़ पर सामने से आ रहे एक दूध वाहनों को टक्कर मारते हुए एक ऑटो गैराज में जा घुसा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
एसआई दीपेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि ट्रक को रोकने के दौरान ट्रक चालक द्वारा पुलिस जवान के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश करते हुए वह तेज रफ्तार से नर्मदा पुल की ओर भाग निकला। और आगे जाकर उसने एक दूध वाहन को टक्कर मारते हुए एक ऑटो गैराज की दुकान में जा घुसा।
घटना के बाद से चालक फरार हो गया। स्थानीय निवासी राजू केवट ने बताया कि रविवार की रात 11 बजे पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी और उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दूध वाहन को टक्कर मारकर वह दुकान में घुस गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
विदित रहे कि इंदौर इच्छापुर हायवे के बड़वाह नर्मदा पुल से 20 टन से अधिक भारी वाहनों के निकलने पर कुछ दिनों पहले खंडवा कलेक्टर द्वारा पुनः प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही बड़वाह विधायक सचिन बिरला द्वारा भी 2 दिन पूर्व यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की गई थी।
लेकिन इसके बावजूद जानकारी के आभाव मे कुछ वाहन इंदौर तेजाजी नगर से बड़वाह आ रहे है। जिन्हें जय स्तंभ चौराहे पर पुलिस के लगे चेक प्वाइंट से वापस किया जा रहा है।