इंदौर

अवैध धर्मान्तरण को रोकने हेतु संगठन रूपी देवी शक्ति को जन-जन तक पहुंचाना होगा

विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग इन्दौर में सम्पन्न हुआ

अवैध धर्मान्तरण को रोकने हेतु संगठन रूपी देवी शक्ति को जन-जन तक पहुंचाना होगा और तन मन धन से इस कार्य में हमें लगा होगा

संजय होलकर विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्मप्रसार सहप्रमुख ने कहा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रचार प्रमुख अन्नु गेहलोत ने बताया
विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग इन्दौर में सम्पन्न हुआ

IMG 20251013 WA0086 IMG 20251013 WA0085 IMG 20251013 WA0084

इंदौर। धर्मप्रसार के प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस पर उ‌द्घाटन सत्र में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विहिप के प्रांत अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना जिन उद्देश्यों को हुई उसमें धर्मप्रसार विभाग के द्वारा धर्मातरण को रोकना और धार्मातरित हुए हिन्दूओं की घर वापसी करना यह लक्ष्य था। उन्होंने अपने उद्‌बोधन में विश्व हिन्दू परिषद संगठन की संरचना को समझाते हुए देश भर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्य की स्थिति को बताया। इसी प्रकार प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने भी कार्यकर्ताओं को धर्मातरण को रोकने हेतु हमें क्या करना होगा समाज में जागृति लाना, धर्म संस्कृति का महत्व बताना साथ ही विश्व हिन्दू परिषद संगठन के हम सब कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जन जागरण करने का कार्य करेंगे जो बंधु हिन्दू धर्म को छोड़कर चले गये उन्हे पुनः घर वापस लाने का प्रयास करना। धर्म प्रसार के प्रांत सह प्रमुख संजय होलकर ने बताया कि संगठन के द्वारा जो चयनित जिले और प्रखण्ड है उनमें धर्मातरण रोकने का कार्य प्राथनिकता से करना, उनमें संगठन की टोली बनाकर अपने कार्य का विस्तार करना, सत्संग चलाना, धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न करना और सेवा कार्य खड़े करना । कार्यक्रम के समापन सत्र पर पुज्य संत कमलसिंह जी महाराज ने आर्शिवचन स्वरूप कार्यकताओं को सम्बोधित कर कहा कि आज धर्मातरण की जो चुनोति जो दी जा रही है इसमें हम सभी कार्यकर्ताओं को इन चुनितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!