बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर हासिल की सफलता…

कपिल वर्मा बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर कबड्डी एवं एथलीट टीम ने जिले, संभाग और प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकार की सफलताएं हासिल की हैं।
इस सफलता के बाद प्राचार्य आशीष झा ने अपने इस संबोधन से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता सदैव समय और मेहनत मांगती है और जो खिलाड़ी अपने खेल के लिए समर्पित होता है वह सदैव आगे बढ़ता हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के विशेष सम्मान भी किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्मल विद्यापीठ सदा शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालय के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाते आया है इसी कड़ी में विद्यालय के कबड्डी और एथलीट टीम ने जिले, संभाग और प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकार की सफलताएं अर्जित की हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता में विशेष रूप से विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर और स्टाफ राम पवार, पुनीत पटेल, रुद्राक्ष जाट, रवि काले, राज पटेल और सार्थक का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के निर्देशक प्रतीक जैन ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई प्रेषित करी।