सेंधवा में कार्यकर्ता सम्मेलन में गूंजा नारा – “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”
सेंधवा में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंग सोलंकी बोले – स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से ही आत्मनिर्भर बनेगा देश

सेंधवा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार की जीएसटी दरों में कमी को लेकर उत्साह झलका। नेताओं ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, विदेशी निर्भरता घटाने और देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का आह्वान किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वदेशी पर जोर
सेंधवा में लायंस कम्युनिटी हॉल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंग सोलंकी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से ही देश विकसित और आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा।
नेताओं ने बताया सरकार का राहत कदम
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ी कमी कर जनता को राहत दी है। आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी घटाने से महंगाई पर नियंत्रण संभव हुआ है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देकर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है।
स्थानीय उद्योग और रोजगार पर फोकस
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक भागीरथ कुशवाह ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक प्रवाह देश के भीतर रहेगा। उन्होंने स्थानीय निर्माताओं और किसानों को सशक्त बनाने पर बल दिया। विकास आर्य ने स्वागत भाषण में स्वदेशी उत्पादन और उपभोग पर जोर दिया।
व्यापारियों ने जीएसटी कटौती का किया स्वागत
नगर के बीमा एजेंट संतोष तिवारी ने बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटाने को आम लोगों के लिए राहत बताया। ऑटो डीलर प्रखर अग्रवाल ने कहा कि वाहनों पर कर में कमी से खरीदी बढ़ी है। सुशील चोमूवाला ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कर में कमी से आम उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया और आभार छोटू चौधरी ने व्यक्त किया। मंच पर एस. वीरा स्वामी, लता पटेल, विक्की छाबड़ा, राहुल पवार, हुकुम पवार, राजू चौधरी, शोभाराम तरोले, बंटी जमरे, कीर्ता वड़वी उपस्थित रहे।