
सनावद ; सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा जिला बड़वानी की टीम के द्वारा सनावद एवं इंदौर मे जाकर किया आयोजक समितियों के द्वारा रक्तदान की जनजागृति के लिये किये जा रहेप्रयास को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
समिति के सेफुदीन सरकार एवं नितिन ठाकुर ने बताया की दिनांक 11 अक्टूबर को खरगोन जिले के सनावद मे राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाता रहा है उसी निरंतर मे इस वर्ष भुत पूर्व सांसद खरगोन बड़वानी je स्व ताराचंद जी पटेल के सुपत्र राकेश जी पटेल ने अपने माँ रेवा गुर्जर कॉलेज सनावद मे रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया इस रक्तदान शिविर मे शहर सनावद के जनमानस ने काफी संख्या मे रक्तदान किया जिसमे शहर के महिलाओ एवं पुरुषो के द्वारा भी रक्तदान किया गया साथ माँ रेवा गुर्जर कालेज के छात्र
छात्राओं ने भी रक्तदान रूपी यज्ञ मे अपनी आहुति दी अपने रक्तदान कर इस शिविर मे प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 215 रक्तवीरों ने रक्तदान किया साथ ही इस पुरे रक्तदान शिविर के मुख्य सूत्रधार है श्री अमित जी बडेकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सनावद के समस्त पदाधिकारी गणो ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया
बड़वानी जिले की सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा के द्वारा सेंधवा से सनावद इस महाकुम्भ रक्तदान उत्सव मे शामिल हुई
और इस शिविर मे सहयोगी एवं मुख्य सूत्रधार श्री अमित जी बडेकर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सनवाद की सम्पूर्ण इकाई को समिति के द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं रक्तदान की जनजागृति के अभिन्न प्रयास कौटिल्य एवं सार्थक कार्यो के लिये किये जा रहे प्रयासो के लिये कोटी कोटी अभिवादन भी किया इस शिविर रक्तदान करने हेतु जिला रक्तकोष टीम खरगोन एवं दादा दरबार रक्तकोष टीम के द्वारा सयुंक्त रूप से अपनी सेवाएं दी रक्त का संग्रहण दोनों रक्तकोष टीमों के द्वारा किया गया वही इंदौर मे भी
भंजन हॉस्पिटल धर्मार्थ इंदौर के द्वारा भी अपने हॉस्पिटल की 25 वे स्थापना दिवस पर पीड़ित मानवता की सेवा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 35 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया यह शिविर इंदौर के दुःख भंजन क्लिनिक धर्मार्थ मे आयोजित हुआ जिसके संचालक डॉ विजय जी दुबे सर एवं समस्त हॉस्पिटल का स्टॉफ उपस्थित था वही इंदौर की संस्था प्रभु आज्ञा फाउंडेशन के श्री प्रकाश जी रोचलानी जी भी उपस्थित हुए एवं सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही इस शिविर मे रक्त का संग्रहण माँर्डन ब्लड बैंक संस्था MY इंदौर की टीम द्वाराकिया गया
वही सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा की टीम के द्वारा दुःख भंजन हॉस्पिटल की टिम एवं डॉ विजय जी दुबे Eye स्पेस्लिस्ट को समिति के सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सेंधवा समिति के हर्ष राठौर शिवम राठौर व उपस्थित थे
वही समिति सदस्य सागर यादव महेन्द्र परिहार नीलेश जैन शंकर वास्कले कुंदन भोसले प्रखर शर्मा एवं राजकुमार गुजराती व अल्ताफ शेख फ़रीद शेख सभी ने रक्तदाताओं का आभार माना
सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति सेंधवा के द्वारा सम्पूर्ण देश वासियी एवं प्रदेश वासियो को रक्तदान कार्यों से जुड़कर रक्तदान करने की अपील भी की