सेंधवामुख्य खबरे

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह में बच्चों ने चित्रों से दी सकारात्मक सोच की प्रेरणा

सेंधवा; लायंस क्लब सेंधवा द्वारा जनकल्याणकारी सेवा गतिविधियों के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत लायंस कम्युनिटी हॉल में इंटर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मन में सृजनात्मक कौशल का संचार करना रहा। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों से 145 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर रंगों से भावों और संवेदनाओं को सुंदर और आकर्षक ढंग से कैनवास पर उकेर कर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व की सजीव अभिव्यक्ति दी। किसी ने मन की उलझन को रंगों से सुलझाया तो किसी ने सकारात्मक सोच को इंद्रधनुष रेखाओं में संजोया। चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी।

जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थी तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरल अग्रवाल ने प्रथम, सीएम राइज स्कूल की छात्रा आयत मंसूरी द्वितीय तथा सेंधवा पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव यादव तृतीय रहे। इसी प्रकार इस वर्ग में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की संध्या खरते, रोटरी ज्ञान मंदिर की डिंपल बोरसे तथा विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल की हर्षिता डाबर को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में नेहरू स्मृति स्कूल के भूषण राठौर प्रथम लायंस कान्वेंट स्कूल की अक्षिता चौहान द्वितीय तथा नेहरू स्मृति स्कूल की छात्रा ट्विंकल चौहान को तृतीय स्थान मिला। हंसिका देवेरे सीएम राइस स्कूल सेंधवा एवं नित्या सोनी विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर शहर की मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुप्रिया चोपड़ा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर का सीधा संबंध मन से होता है। मन को बीमार न होने दे। मन के बीमार होने से ही मानसिक रोग होते हैं। विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया, हार्मोनल बदलाव आदि वे कारक है जो विद्यार्थियों में मानसिक तनाव और अवसाद लाते हैं। ऐसे समय में हमें अपने शिक्षक या परिजनो से सीधे संवाद करना चाहिए। भोजन एवं नींद भी पर्याप्त ले। आवश्यक हो तो चिकित्सकीय परामर्श भी ले।

इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर अतुल पटेल ने कहा कि क्लब सदैव से ही समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा है। आज हर कोई किसी न किसी रूप से तनाव और अवसाद से पीड़ित है। उन्हें इन रोगों से मुक्ति दिलाना हमारा उद्देश्य है और उसकी शुरुआत इस प्रकार के आयोजन से हो रही है। बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से सृजनात्मक कौशल की जो अभिव्यक्ति दी है वह बहुत ही सराहनीय है। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेंद्र भावसार ने भी बच्चों की कल्पनाशीलता और रंग संयोजन तथा विषय की संवेदनशीलता की सराहना की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल,श्याम तायल ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी साथ में प्रशस्तिपत्र तथा पुरस्कार दिए। इस दौरान लायंस कान्वेंट प्री प्रायमरी स्टाफ और अभिभावकगण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!