इंदौर

सरयू मेला में झलकी पूर्वांचल की संस्कृति और स्वाद की अनूठी छटा*

लोकगीतों, सोहर-कजरी और पारंपरिक व्यंजनों ने बांधा समां, सरयू की पावन धारा सी बही भावनाओं की लह

*सरयू मेला में झलकी पूर्वांचल की संस्कृति और स्वाद की अनूठी छटा*

लोकगीतों, सोहर-कजरी और पारंपरिक व्यंजनों ने बांधा समां, सरयू की पावन धारा सी बही भावनाओं की लहर

इंदौर। मालवा की धरती पर   पूर्वांचल की लोक-संस्कृति, संगीत और स्वाद से सराबोर रहा। शहर के पूर्वांचल एवं सरयूपारिण ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित “सरयू मेला” में ऐसा प्रतीत हुआ मानो अयोध्या की पावन सरयू नदी स्वयं इंदौर में अवतरित हो गई हो।

मेले की संगीतमय संध्या में सुप्रसिद्ध लोकगायिकाएं हेमा पांडे और करीना पांडे ने अपनी मधुर आवाज़ में ऐसे लोकगीत प्रस्तुत किए कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। बिहार और उत्तर प्रदेश की लोक परंपराओं से जुड़े सोहर, कजरी, और छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावनाओं और भक्ति से भर दिया।

‘रोई-रोई कहे बझिनिया हो, सुनी हो दीनानाथ’, ‘केकर लाले-लाले अंचरा’, और ‘छठ माई के करब बरतिया भोरहि चार बजे’ जैसे लोकगीतों ने हर श्रोता के हृदय को स्पंदित कर दिया। ऐसा लगा मानो सरयू और गंगा के तटों से उठती स्वर-लहरियां इंदौर के आकाश में गूंज रही हों।

संगीत के साथ-साथ पूर्वांचल के स्वादिष्ट व्यंजनों का संगम भी मेले का विशेष आकर्षण रहा। लिट्टी-चोखा, खाजा, लोंगलता, बलिया की बड़ी-पूरी, ज्वार-बाजरे की रोटी, के साथ सुरती सुपारी और कलकतिया-बनारसी पान ने आगंतुकों के स्वाद को यादगार बना दिया।

इस भव्य आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, एमआईसी मेंबर अश्विनी शुक्ला, और क्षेत्रीय पार्षद मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

IMG 20251012 WA0139

कार्यक्रम में पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, म.प्र. के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह, महासचिव के. के. झा, वरिष्ठ समाजसेवी अरुण मिश्रा, हरीश विजयवर्गीय सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सरयू मेला के दूसरे दिन हमार दुल्हिन जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा शाम को सुप्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज के भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसका आनंद देर रात तक लोगों ने लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!