
मैच ओन के तत्वावधान में “क्रिकेट लीग 6 से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिये मैच का शुभारंभ
इंदौर।मैच ओन के तत्वावधान में “क्रिकेट लीग 6 से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिये मैच का आयोजन किया गया है।
लीग मैच के संयोजक अंकित मेडतावाल ने बताया के लीग मैच के आयोजन इन्दौर के तीन ग्राउण्ड, जो कि निपानिया, मेडिकेप्स राऊ, वेदांश इंटरनेशनल स्कूल, एयरपोर्ट के पास एवं एसएस क्रिकेट एकेडमी बिचौली मर्दाना, इन्दौर पर आयोजित किया जाएगें।
लीग मैचका शुभारम्भ डीपीएस स्कूल निपानिया, इन्दौर पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निखिल पटवर्धन, अक्षय तोतरे, गोपाल मारवाल, संदीप जैन, सुधांश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन किया। तत्पश्चात क्रिकेट ट्रॉफी का लोकार्पण अतिथियों ने किया । बाल क्रिकेटर की टी-शर्ट का लोकार्पण ने किया गया।लीग मैच देखने की कई क्रिकेट प्रेमीगण उपस्थित थे