
सेंधवा : 6 फीट ऊंचे राधेश्याम ने जब रैंप पर अपने जलवे बिखेरे तो हर कोई देखते रह गया। उसने बड़े स्थान से आए प्रतिभागियों को लगने ही नहीं दिया कि वह छोटे से कस्बे सेंधवा से आया है।
मॉडलिंग आइकॉन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित इस समारोह में 75 नम्बर का बैज लगाये 18 बरस के राधेश्याम मंगल चारण ने ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडव में प्रतियोगिता का स्टार फेस ऑफ़ इंडिया टीन मिस्टर खिताब जीता, तो मेंटर समेत वहां उपस्थित दर्शक वाह-वाह कर उठे। यह सफलता सेंधवा के एक साधारण परिवार से आने वाले राधेश्याम के लिए महत्वपूर्ण है , अब वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए मेहनत कर रहा है।
राधेश्याम फिलहाल सेंधवा के एक निजी कॉलेज से बीबीए कर रहा है ,और घर के पुश्तैनी डेरी व्यवसाय में भी परिवार का साथ दे रहा है। सलमान खान, टॉम क्रूज, विल स्मिथ और मिलिंद सोमन को अपना आदर्श मानने वाला राधेश्याम सफलता के पायदान पर काबिज होने के बाद भी विनम्र है। उसका कहना है कि यह तो फिलहाल शुरुआत है उसकी मंजिल अभी बहुत दूर है। वह अच्छा मॉडल और अभिनेता बनना चाहता है।
उसने बताया कि पूर्व मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल से पुरस्कार प्राप्त करना उसके लिए गौरव का क्षण था। उन्होंने उसकी मेहनत की सराहना करते हुए काफी हौसला अफजाई भी की । इसके अलावा मेंटर प्रखर शर्मा और कोरियाग्राफर जगदीश पुरोहित ने भी उनकी काफी मदद की।
राधेश्याम ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उसे वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। पढ़ाई जारी रखने के अलावा उसने 6 महीने तक प्रतिदिन तीन से 4 घंटे की तैयारी की जिसमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग, वर्कआउट , रैम्प वॉक आदि शामिल है। वह अपनी डाइट का भी भरपूर ख्याल रखते हैं।