नशा नाश की जड़, जनजातीय वर्ग का कल्याण प्राथमिकता, जनजातीय वर्ग का समग्र कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
जय ओंकार भिलाला समाज का प्रांतीय सम्मेंलन में किया जनजातीय नायकों को सम्मान बगदून के नवनिर्मित थाना भवन का वर्चुअली लोकार्पण

आशीष यादव धार।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशा नाश की जड़ है, जो कई पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने समाज की कुरीतियों को खत्म करने के प्रयास को एक सामाजिक क्रांति का संकेत बताया और कहा कि जनजातीय वर्ग का समग्र कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी कोशिश है कि जनजातीय वर्ग का कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री धार के किला मैदान पर जय ओंकार भिलाला समाज द्वारा आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भिलाला समाज एक साहसी और संस्कारित समाज है, जिसने माँ नर्मदा के आशीर्वाद से नशामुक्ति और मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया है।
सीएम ने बजाई थाली और किया लोकार्पण:
जय ओंकार भिलाला समाज संगठन द्वारा संस्कृति के संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें करीब 16 जिलों के 15 हजार से अधिक समाजजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला, जब वे आदिवासी नृतक दल के साथ तीर कमान लेकर थाली बजाते नजर आए।
सम्मेलन के तहत युवक-युवती वैवाहिक परिचय: सम्मेलन, रोजगार पंजीयन शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नशामुक्ति जागरूकता शिविर, कैरियर मार्गदर्शन शिविर सहित सामाजिक कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक नगरी पीथमपुर थाना (बगदून) के नवनिर्मित भवन का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप तीर कमान देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
•
जनजातीय नायकों को सम्मान:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार जिले की भिलाला समाज की जुझारू महिला नेत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देकर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अलीराजपुर का नाम परिवर्तन कर आलीराजपुर किया है, क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना और महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह की जयंती को भव्य रूप से मनाकर जनजातीय नायकों और परम्पराओं को सम्मान दिया है। भगोरिया के उल्लास को राज्यस्तरीय पर्व का दर्जा दिया गया है।
विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य:
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक समाज को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन और उद्योग के क्षेत्र में तेज़ी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के वंचित वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया है और सबको विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने भिलाला समाज को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कोई कसर बाकी न रखने का आश्वासन दिया।
जनजातीय जमीन हुई सुरक्षित:
कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक कालुसिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष नीलेश भारती, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सहित अन्य आदिवासी समाज से जुड़े जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम के बाद जनजातीय वर्ग के भाइयों-बहनों की जमीन सुरक्षित होने की बात कही, जिससे समाज को बड़ी राहत मिली है। खरगोन और बड़वानी जिले में भिलाला समाज के सामुदायिक भवनों का निर्माण भी राज्य सरकार की आर्थिक सहायता से किया जा रहा है। कार्यक्रम के आरंभ में जय ओमकार आदिवासी भिलाला समाज संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस जामोद ने सम्मेलन की रूपरेखा और भावी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।