इंदौर

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) मनाएगा “दिवाली सेवा वाली”

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) मनाएगा “दिवाली सेवा वाली”

इंदौर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने इस दिवाली “सेवा वाली दिवाली” मनाने का संकल्प लिया है। जीतो यूथ विंग अपने सदस्यों के सहयोग से इंदौर के विभिन्न आश्रमों और गैर सरकारी संगठनों के 2000 से अधिक अनाथ एवं विशेष रूप से सक्षम (स्पेशियली एबल्ड) बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाने जा रहा है।

13 अक्टूबर की शाम 5 बजे से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्वादिष्ट भोजन, उपहार वितरण और मनोरंजन के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जीतो ने 200 से अधिक बच्चों की एक वर्ष की शिक्षा का संकल्प लिया है। संगठन के बोर्ड सदस्य अपने जन्मदिन पर एक बच्चे की शिक्षा का खर्च वहन करने का संकल्प लेकर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

JITO के प्रतिनिधि प्रतीक सूर्या ने कहा, “हमारा उद्देश्य दिवाली के उत्सव को सेवा से जोड़कर एक सकारात्मक सामाजिक संदेश देना है। युवा पीढ़ी को एकता, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।”

इस पहल को और विशेष बनाते हुए, कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की विशेष उपस्थिति रहेगी। साथ ही प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल अपनी मनमोहक प्रस्तुति से इस शाम को और यादगार बनाएंगी।

कार्यक्रम में 350 से अधिक युवा वॉलन्टियर्स बच्चों के साथ मिलकर दिवाली का यह पर्व मनाएंगे और उनके जीवन में खुशियां भरने का प्रयास करेंगे। इस सेवा अभियान में प्रतीक सूर्या, मयंक दोषी , अनल जैन, प्रखर मेहता, दीपम डगरिया ,दिव्य दोशी, ग्रीष्म जैन ,कृष मेहता, उर्जा मेहता, शिक्षा बोथरा, रागिनी बाफना, विदुषी जैन, गृश्मा जैन, रिद्धि कांकरिया ,प्रसिद्धि कांकरिया, तृषि जैन , श्रेष्ठ जैन , शैफाली जैन जैसे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जीतो एपेक्स, जीतो एमपीसीजी और जीतो इंदौर चैप्टर के प्रमुख — कमलेश जी सोजतिया, हितेन्द्र जी मेहता, दिलीप जी जैन और विमल जी घोड़ावत — ने युवा टीम के इस प्रयास की सराहना की और समाज के सभी वर्गों से इस तरह के नेक कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।

इस अभियान के माध्यम से जीतो ने सामाजिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में अपने संकल्प को दोहराया है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बोर्ड, शौचालय सुविधाएं तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!