पानसेमल। ललवान्या में विकास की नई राह कृ विधायक श्याम बरडे ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ
ललवान्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, विधायक ने कहा क्षेत्र में सड़कों का जाल विकास की दिशा में बड़ा कदम है।

पानसेमल। रमन बोरखड़े। ललवान्या ग्राम में विधायक श्याम बरडे ने 63 लाख की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में राहत और किसानों को अपनी उपज के परिवहन में सुविधा मिलेगी।
विधायक श्याम बरडे ने शनिवार को ललवान्या गांव में बंधारा मंदिर से ललवान्या फाटे तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान विधायक का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। उन्होंने भूमि पूजन कर क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
विकास कार्यों की श्रृंखला में नया अध्याय
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार सड़क, बिजली और सिंचाई परियोजनाएं गति पकड़ रही हैं। महाराष्ट्र सीमा से सटे 10 गांवों के लिए नई सड़कों की स्वीकृति से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और किसानों की फसलें आसानी से बाजारों तक पहुंच सकेंगी।
नेताओं ने विधायक के कार्यों की सराहना की
सभा को लोकेश शुक्ला, राम सोनवने और वी.पी. सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं में राम सोनाने, चौनसिंग गदरे, चंद्रकांत महाजन, योगेश जैन, उत्तम चौहान, सचिन चौहान, प्रकाश जोशी, देवदास साटोटे, इस्माइल आज़ाद, श्याम पंडित, पिंटू तरोले, कालूसिंह बरडे, रविंद्र पाड़वी, भोमराज सोलंकी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।