सेंधवा में मक्के के कम दाम को लेकर किसानों का चक्का जाम, पांच घंटे बाद खुला स्टेट हाईवे, शुरू हुई नीलामी
सेंधवा उपज मंडी में दूसरे दिन भी किसानों का आंदोलन, एसडीएम की समझाइश से हुआ समाधान

सेंधवा; रमन बोरखड़े। कृषि उपज मंडी में मक्के के कम दाम को लेकर किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने स्टेट हाईवे पर पांच घंटे तक चक्का जाम किया। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद व्यापारी और किसानों के बीच सहमति बनते ही नीलामी दोबारा शुरू की गई।
सेंधवा की कृषि उपज मंडी में शनिवार को मक्का के दाम को लेकर किसानों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया। नीलामी में उचित मूल्य न मिलने से नाराज किसानों ने सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे को बंद कर दिया। किला गेट के सामने सैकड़ों किसान धरने पर बैठ गए और पांच घंटे तक चक्का जाम किया। किसानों ने कहा कि व्यापारी तय गाइडलाइन के अनुसार मक्का का मॉइस्चराइज नहीं काट रहे हैं और भाव बहुत कम दे रहे हैं।
दूसरे दिन भी रही नाराजगी
किसानों ने बताया कि शुक्रवार को भी इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था और करीब एक घंटे के लिए सड़क जाम की गई थी। एसडीएम आशीष की समझाइश के बाद किसान रोड से हट गए थे, लेकिन रातभर मंडी परिसर में ही डटे रहे। शनिवार सुबह नीलामी शुरू होते ही दोबारा कम दाम पर खरीदी को लेकर किसान फिर सड़क पर उतर आए।
प्रशासन ने बैठक से निकाला हल
लगातार बढ़ रहे विवाद को देखते हुए एसडीएम आशीष ने व्यापारियों और किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई। करीब दो घंटे चली बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। अंततः तय किया गया कि किसानों को मक्का की कीमत आसपास की मंडियों में तय दरों के अनुसार और मॉइस्चर कंटेंट के हिसाब से दी जाएगी। इसके बाद किसानों ने चक्का जाम खत्म कर दिया और नीलामी पुनः शुरू की गई।
पुलिस बल रहा तैनात
इस दौरान एडिशनल एसपी, दो एसडीओपी, कई थानों के टीआई और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराई