
सेंधवा। शहर के किला गेट नंबर एक के पास स्थित श्री गायत्री गारमेंट्स दुकान पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बोर्ड लगाने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सेंधवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा पिता रंजीत मकासरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा, आज ही दुकान पर काम पर लगा था। दोपहर के समय वह साथी सागर परिहार के साथ दुकान की छत पर बोर्ड लगा रहा था, तभी अचानक करंट लगने से वह झुलस गया। साथी सागर ने किसी तरह उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
दूसरा युवक सागर परिहार घायल अवस्था में है और उसे उपचार के लिए आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही । सेंधवा थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि दुकान श्री गायत्री गारमेंट्स के मालिक राकेश वर्मा हैं।