पानसेमल में शरद पूर्णिमा पर शिवपंथी सत्संग का आयोजन, नशामुक्त समाज का लिया संकल्प, पानसेमल विधायक श्याम बर्डे हुए सत्संग में शामिल
शरद पूर्णिमा पर पुरुषखेड़ा में शिवपंथी संतों के प्रवचनों और नशामुक्ति संदेशों से गूंजा वातावरण, श्रद्धालु बने सहभागी

निवाली तहसील के ग्राम पुरुषखेड़ा में शरद पूर्णिमा पर शिवपंथी सत्संग और नशामुक्ति अभियान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संतों ने समाज में नशामुक्ति, सेवा और सद्भाव का संदेश दिया, वहीं ग्रामीणों ने नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।
संतों के सान्निध्य में आयोजित हुआ सत्संग कार्यक्रम
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निवाली तहसील के ग्राम पुरुषखेड़ा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शिवपंथी सत्संग एवं विशेष नशामुक्ति अभियान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पानसेमल विधायक श्याम बर्डे सम्मिलित हुए और संत-महात्माओं के पावन सान्निध्य का लाभ प्राप्त किया।
सत्संग स्थल पर भजन, कीर्तन और प्रेरक प्रवचनों के माध्यम से अध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ। श्रद्धालुजनों ने भक्ति भावना के साथ सहभागिता की। संतों ने उपस्थित लोगों को नशामुक्त जीवन, सेवा, सद्भावना और समाज उत्थान के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ, संस्कारी और नैतिक जीवन प्रदान करने का संदेश दिया। शरद पूर्णिमा की पावन रात में यह आयोजन सामाजिक जागरूकता और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बना।