बड़वानी। मेडिकल दुकानों के निरीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग ने किया टीम का गठन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। छिंदवाड़ा जिले में औषधि कोल्ड्रिफ कफ सिरप एवं नेस्ट्रो-डीएस कप सिरप के उपयोग से बच्चों को गंभीर दुष्परिणाम होना पाया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा कोल्ड्रिफ कफ सिरप एवं नेस्ट्रो-डीएस कफ सिरप के साईड इफेक्ट के कारण उक्त सीरप को प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे ने जिले के मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण हेतु दो टीमों का गठन किया है जो कि मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर उक्त दोनों औषधि की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पहली टीम में जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 श्री मनीष पाटीदार तथा दूसरी टीम में प्रभारी जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रमोद गुप्ता एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 श्री विनित रावत सम्मिलित है।
गठित टीम द्वारा सोमवार को बड़वानी के सेवा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल, सांई मेडिकल एवं सम्पूर्ण मेडिकल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित उक्त दोनों दवाईयों नही पाई गई।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाटीदार ने उक्त दवाओं का जिले में क्रय विक्रय तत्काल प्रभाव से जिले में निषेध किया है। साथ ही समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि यदि उनके द्वारा उक्त दोनो दवाओं को क्रय विक्रय किया जाता है तो उसकी सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अनिवार्य रूप से दी जाये। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।