सेंधवा कॉलेज में जर्जर भवन से लेकर प्रोफेसरों की कमी तक, छात्रों ने उठाई आवाज
कॉलेज की समस्याओं पर समाधान नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने रैली निकालकर चेतावनी दी, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की घोषणा।

सेंधवा के एक कॉलेज में छात्रों ने अधूरी सुविधाओं और लंबित छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर रैली निकाली। ज्ञापन में जर्जर भवन, शौचालय की कमी, प्रोफेसरों की कमी और किताबों की अनुपलब्धता जैसी कई समस्याओं का उल्लेख किया गया।
छात्रों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश
सेंधवा के शासकीय वीर बलिदानी खाज्या नायक पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज की समस्याओं को लेकर रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राहुल सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। रैली कॉलेज परिसर, पुराना एबी रोड से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर किला गेट चौराहे तक पहुंची। इस दौरान छात्रों ने “छात्र एकता जिंदाबाद” और “छात्रों के साथ अन्याय करना बंद करो” जैसे नारे लगाए।
मुख्य मांगों का किया उल्लेख
छात्र नेता अर्जुन डुडवे ने बताया कि कई बार कॉलेज प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति का भुगतान, जर्जर भवन की मरम्मत, शौचालयों की सुधार व्यवस्था, प्रोफेसरों की कमी को दूर करना, स्टेशनरी और किताबों की उपलब्धता तथा कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने की मांग शामिल है। छात्रों ने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रतिमा स्थापना में देरी से नाराजगी
अर्जुन डुडवे ने यह भी बताया कि प्राचार्य जीएस वास्कले ने आश्वासन दिया था कि सितंबर में आदिवासी क्रांतिकारी वीर बलिदानी खाज्या नायक की प्रतिमा कॉलेज परिसर में स्थापित की जाएगी। हालांकि अब तक प्रतिमा नहीं लगाई गई है, जबकि शासन ने कॉलेज का नाम उन्हीं के नाम पर रखा है।