धर्म-ज्योतिषखरगोनमध्यप्रदेश

बड़वाह। बड़वाह में धू धू कर जला 61 फिट रावण का पुतला….गूंजे जय श्रीराम के जयकारे…

कपिल वर्मा बड़वाह। असत्य पर सत्य की जीत के विजयादशमी पर्व पर नगर के कालेज ग्राउंड पर सुंदरधाम आश्रम के परम पूज्य महंत नारायणदास जी महाराज के सानिध्य में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे 61 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया।

भगवान श्री राम का तीर लगते ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा। उसके बाद सभी ने एक दूसरे को विजयादशमी पर्व की बधाईयां दी।

रावण दहन के पूर्व श्रीराम लक्ष्मण सहित हनुमानजी बग्गी मे सवार होकर रावण दहन स्थल पर पहुंचे। जिनका महंत नारायणदास जी महाराज व नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सीएमओ कुलदीप किशुंक सहित पार्षदों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इसके बाद राम लक्ष्मण व हनुमान जी बने युवक रावण के पुतले के पास पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या मे मौजूद रामभक्तों के जय श्री राम के जयकारो से पूरा मैदान गुंजायमान हो गया।

आयोजन स्थल पर रंगारंग आतिशबाजी होती रही।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित टीम ने महंत श्री नारायणदास जी महाराज का पुष्प माला,शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान महंत श्री द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर अपने आशीर्वचन दिए।

IMG 20251003 WA0001

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल, एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर पुलिस अमले के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर महिम ठाकुर, अंकित गुप्ता,अनिल राय दीपक सिंह ठाकुर, रोमेश विजयवर्गीय, पार्षद रजनी भंडारी, विजय महाजन,रूपसिंह रावत, अनिल कानूनगो, मुरली जायसवाल, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग सहित बड़ी संख्या मे नागरिक गण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!