इंदौर

केंद्रीय जेल इंदौर में नवरात्रि महा अष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजन

केंद्रीय जेल इंदौर

केंद्रीय जेल इंदौर में नवरात्रि महा अष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजनIMG 20251001 WA0019ऊं

इंदौर। नवरात्र महा अष्टमी आयोजन  केंद्रीय जेल इंदौर में नवरात्रि महाअष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया। केंद्रीय जेल इंदौर के नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से जेल विभाग के मुखिया वरुण कपूर महानिदेशक जेल एवं सुधार आत्मक सेवाएं सपत्नीक का आगमन हुआ। जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा महानिदेशक महोदय का स्वागत किया गया। बंदिनी एवं बंदी भाइयों द्वारा रंगारंग भक्ति नृत्य गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मनोहरी कार्यक्रम के उपरांत महानिदेशक ने पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे अद्भुत बताया ।

भजन गायन के दौर में स्वयं महानिदेशक तथा जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप अधीक्षक इंदर सिंह नगर संतोष लड़यां रघुवंशी वरिष्ठ परीक्षण एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी का समन्वय संयोजन महत्वपूर्ण रहा कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील नागले लेखाधिकारी द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!