
बड़वानी । जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत सम्मिलित 266025 पात्र परिवारों को खाद्यान्न का वितरण माह सितम्बर, 2025 में किया जाना था । किन्तु जिले में अत्याधिक वर्षा एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं की हडताल होने के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह सितम्बर 2025 में 2,41,097 हितग्राहियों को राशन वितरण हो पाया है। अभी भी कुल 24,928 हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाना शेष है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत राशन प्राप्त करने से शेष रहे हितग्राहियों को राशन प्रदाय करने के लिए केन्द्र शासन से प्राप्त विशेष अनुमति उपरांत माह सितम्बर 2025 के राशन वितरण की अवधि में 5 अक्टूबर तक वृद्धि की जाती है।
अतः समस्त शेष रहे पात्र परिवारों से निवेदन है कि, माह सितम्बर, 2025 का खाद्यान्न का 5 अक्टूबर तक अनिवार्यतः प्राप्त कर लेवे। उक्त अवधि के बाद माह सितम्बर, 2025 के राशन की पात्रता नहीं होगी ।


