मध्यप्रदेशखरगोनस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। भूसा गोदाम में निकला 14 फिट लंबा मादा पाइथन… रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ आव जी होटल के सामने पशुओं के खाने के लिए मिलने वाले भूसा चारा के गोदाम मे एक मादा पाइथन करीब 14 फिट लंबे अजगर के निकले से सनसनी फैल गई।
गोदाम मालिक द्वारा इसकी तुरंत सूचना वाइल्ड लाइफ वार्डन टोनी शर्मा को दी गई। सूचना मिलते ही टोनी शर्मा मौके पर पहुंचे व करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया।
वाइल्ड लाईफ़ वार्डन टोनी शर्मा शर्मा ने बताया कि इंदौर रोड आव जी होटल के सामने बब्बू जाट के भूसा गोदाम से भूसे के अंदर से करीब 14 फिट लंबा व करीब 15 किलो वजनी मादा पाइथन का रेस्क्यू किया हैं।
वन विभाग के रेंजर के निर्देशन में किए गए रेस्क्यू के बाद मादा पाइथन को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू के बाद वन विभाग के वन रक्षक ने प्रमोद मंडलोई ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है।



