बड़वानी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रैली, संगोष्ठी और आत्मनिर्भर भारत पर कार्यशाला आयोजित

बड़वानी: रमन बोरखड़े। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर प्रबुद्धजन संवाद, जिला संगोष्ठी व आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर जिला कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता एवं जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती जिले भर में बूथ स्तर पर मनाई।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि गुरुवार को दो सत्र में कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे पहला पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रबुद्धजन संवाद, जिला संगोष्ठी तथा दूसरे सत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिला पदाधिकारियो का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने देवीसिंह मार्ग से झंडा चौक तक जीएसटी रिफॉर्म पर हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली व कई दुकादारो व ग्राहकों से जीएसटी की कम हुई दरो को लेकर संवाद किया।

इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का भाव लेकर देश की सेवा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सिद्धांतो का अक्षरसः पालन करते हुए अनेक जनहितैषी योजनाए चलाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुचाया है।

जिला अध्यक्ष अजय यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जिले भर में बूथ स्तर पर हुए कार्यक्रमो की जानकारी साझा करि तथा कहा कि हम एक विचारधारा से जुड़े है किसी जाति, पंथ या धर्म से नही इसका जीता जागता उदाहरण धारा 370 को समाप्त करना है। माँ भारती को परम वैभव पर पहुचाना है इसी लक्ष्य को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

हम सभी को मिलकर सेवा पखवाड़ा, जीएसटी रिफॉर्म, सांसद खेलकूद स्पर्धा व आत्मनिर्भर भारत जो 25 सितम्बर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती तक मनाना है तथा सभी कार्यक्रमो को जमीनी स्तर पर उतारने का आवाहन किया है।
इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक भागीरथ कुशवाह, सांसद खलकुद स्पर्धा के जिला संयोजक अजय कानूनगो व जीएसटी रिफॉर्म के जिला संयोजक जितेंद्र निकुम ने अपने-अपने कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी साझा करि व होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा बताई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल व कमलनयन इंगले, पूर्व विधायक चंद्रभागा किराड़े, भगवती प्रसाद शिंदे, जया शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुशवाह, नगर पालिका अध्यक्ष निक्कू अश्विनी चौहान, महामन्त्री भागीरथ कुशवाह व सचिन चौहान मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामन्त्री सचिन चौहान व आभार जिला उपाध्यक्ष राम सोनाने ने व्यक्त किया।



