सेंधवा में अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव पूरे, अध्यक्ष पद पर शैलेष जोशी निर्विरोध चुने गए
सेंधवा अभिभाषक संघ: सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, वार्षिक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न

सेंधवा अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनावों में इस बार सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में निवर्तमान पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और परंपरानुसार कार्य करने का आह्वान किया।
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न
सेंधवा अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हुई, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी मोरेश्वर देसाई, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल वर्मा और संतोष सोनी ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद पर शैलेष जोशी, उपाध्यक्ष पद पर हरिशंकर बॉलिचा, सचिव पद पर अन्तिम सिंह कुशवाह और सहसचिव पद पर अतुल मंडलोई निर्विरोध चुने गए।

पदभार ग्रहण व संबोधन
न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवर्तमान पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा और पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ अभिभाषक मोरेश्वर देसाई, पूर्व अध्यक्ष श्याम एकड़ी, जितेंद्र पालीवाल और नरेन्द्र तिवारी ने संबोधित किया। निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संघ की परंपरा के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा जताई और सहयोग का आश्वासन दिया।
नए अध्यक्ष का संकल्प
नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेष जोशी ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि पूर्व पदाधिकारियों, वरिष्ठों और युवा साथियों के सहयोग से अभिभाषक संघ की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर अभिभाषक मोरेश्वर देसाई, राधेश्याम सोनी, श्रवण चौहान, श्याम एकड़ी, जितेंद्र पालीवाल, जितेंद्र सिंह चौहान, साजिद हुसैन, उपेन्द्र सोनी, राजेन्द्र मोतियानी, चंद्रशेखर मराठे, शांतिलाल वर्मा, संतोष सोनी, तेजस शाह, संध्या भावसार, वरुण चौहान, अलोक सोनी, कैलाश तरोले, प्रशांत सेन, श्याम जोशी, शेखर बाथम, सुमित सिंह कुशवाह, ललिता नरगावे, जया मेहता, रायका पावरा, जिया पाटीदार, मालती अग्रवाल, राज राठौड़, मयंक पवार, जितेंद्र राठौड़, संदीप आर्य, राजू मोरे, करण खरते सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन प्रिन्स शर्मा ने किया।


