
सेंधवा। ग्राम झोपाली से बड़ी बिजासन तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। उक्त चुनरी यात्रा सेंधवा नगर के पुराने एबी रोड से गुजरी। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान पेट्रोल पंप के पास चौधरी ढाबे के समीप विकास आर्य मित्र मंडल द्वारा श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा का भाजपा नेता विकास आर्य सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, विवेक छाबड़ा, गणेश राठौड़, प्रखर शर्मा लला, हुकुम पवार और प्रकाश निकुम सहित कई कार्यकर्ताओं ने फल वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।



