
सेंधवा। नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई मित्रों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं नगर पालिका के अधिकारियों ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बीमा योजनाओं एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने कहा कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था के असली योद्धा हैं। उनके स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर पालिका की प्राथमिकता है। इस प्रकार के शिविरों से सफाई मित्रों को न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी बल्कि शासन की योजनाओं का सीधा लाभ भी प्राप्त होगा।