सेंधवा में माँ बड़ी बिजासन माता चुनरी यात्रा का विधायक मोंटू सोलंकी की टीम ने किया भव्य स्वागत
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का मिला संगम, सेंधवा में चुनरी यात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

सेंधवा। रमन बोरखड़े। सेंधवा में माँ बड़ी बिजासन माता चुनरी यात्रा का स्वागत भव्य आयोजन के रूप में हुआ। फूलों की वर्षा, फलों के वितरण और पारंपरिक संगीत के बीच स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यात्रा ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को नया आयाम दिया।
माँ बड़ी बिजासन माता मंदिर की चुनरी यात्रा का स्वागत उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। यात्रा का अभिनंदन स्थानीय समुदाय की आस्था और एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया। फूलों की मालाओं, फलों और पारंपरिक संगीत के साथ भक्तों ने माता का जयकारा लगाते हुए यात्रा को यादगार बना दिया।

विधायक और टीम की सक्रिय भागीदारी
यात्रा में विधायक मोंटू सोलंकी के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजकला सोलंकी, मोंटू सोलंकी, सेंधवा जयस ब्लॉक अध्यक्ष श्री राहुल सोलंकी, सेंधवा जयस महासचिव श्री मंसाराम खरते, कोषाध्यक्ष श्री देव जमरे, श्री चीकू सोलंकी, श्री दिलीप सोलंकी एवं श्री रवि डावर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान विधायक ने कहा कि ऐसी धार्मिक परंपराएं न केवल आस्था को गहरा करती हैं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूती देती हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास में सभी के सहयोग की अपील की।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
झोपाली, पीसनावल लवानी, मंदिल, मड़गांव, जामली और जामपाटी से सैकड़ों श्रद्धालु चुनरी यात्रा में शामिल हुए। ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए भविष्य में और भव्य आयोजन का संकल्प लिया।





