बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा: चाचरिया में 194 लोगों को मिले वन अधिकार पत्र, नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का भी हुआ लोकार्पण

बिरसा मुंडा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं की दी जानकारी, नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का भी हुआ लोकार्पण

सेंधवा विधानसभा के चाचरिया गांव में मंगलवार को 194 लोगों को वन अधिकार पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों ने क्षेत्र में नर्मदा पानी पहुंचाने, रेल परियोजना और बिजली उपकेंद्र जैसी विकास योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।


वन अधिकार पत्र वितरण और घोषणाएं

चाचरिया गांव के बिरसा मुंडा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 194 लोगों को वन अधिकार पत्र सौंपे गए। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा कि आदिवासियों को जमीन का अधिकार दिलाने के लिए लंबा संघर्ष हुआ और सेंधवा विधानसभा में सबसे ज्यादा वन अधिकार पत्र वितरित किए गए। उन्होंने नर्मदा का पानी जल्द पहुंचने, सेंधवा-निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रगति और इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना पर भी जानकारी दी।

23 aa 3


सांसद और विधायक की उपस्थिति

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और विधायक मोंटू सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे सभी अतिथि सोलवन पहुंचे, जहां उन्होंने बिजली विभाग के पावर ग्रिड का लोकार्पण किया और बाबदड़-मोहाला व हिंडली-रलावती सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।

23 aa 2


33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण

आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बने 33/11 केवी उपकेंद्र कोलकी (सोलवन) का लोकार्पण अंतर सिंह आर्य, गजेंद्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री अरविंद सिंह और कार्यपालन यंत्री एस. आर. खरते की उपस्थिति में किया गया। अंतर सिंह आर्य ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और ऊर्जा विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। गजेंद्र सिंह पटेल ने भी ग्रामीणों को कुसुम योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

23 aa

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!