धार में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत 40 लोग घायल सोयाबीन काटकर लौट रहे थे, चालक फरार
अवर लोडिंग सवारियों को बैठाकर चलते है। अवरलॉडिग वाहन करवाई व समझाइश के बाद नहीं समझते वाहन चालक।

आशीष यादव धार
धार जिले के सोमवार की रात 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना उमरबन से 13 किलोमीटर दूर ग्राम उकाला के समीप मोहनपुरा में हुई। मौके पर अंधेरे के कारण घायलों को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाकानेर, उमरबन, मनावर और गंधवानी से 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसमे मृत जामला निवासी 20 साल का कृष्णा पिता गलसिंह और 38 साल का गोविंद पिता नारायण शामिल है। वहीं कृष्णा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गोविंद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया:
वहीं मौके पर आसपास के ग्रामीणों की मदत से गाड़ी दबे लोगों को निकालने में मदत की गई। मौके से पुलिस को सूचना दी साथ दो अन्य मजदूर ज्योति शोभाराम और रमेश नानूराम को गंभीर चोटें आने के कारण धार जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। पिकअप में सवार महिलाएं, पुरुष और बच्चे सहित लगभग 40 लोग घायल हुए हैं।
सोयाबीन काटने गए थे,:
मृतक कृष्णा के मामा सागरसिंह ने बताया कि उनका भांजा दो दिन से पिकअप में सवार होकर सोयाबीन काटने जा रहा था। हादसे के समय सभी मजदूर मालवा से सोयाबीन की फसल काटकर लौट रहे थे। वहीं हादसे के बाद लोगों में दहस्त बैठ गई को मजदूरी घबरा गए हे जिनका इलाज जारी हे। वहीं इन दिनों क्षेत्रों में कुछ जगह सोयाबीन कटाई का कार्य शुरू हे जिसमें मजदूरों से भरी गाड़िया सवारी धोने का काम करती हे विभाग द्वारा करवाई व समझाइश के बाद भी चोरी छिपे यह वाहन मालिक सवारियां ले जाने का कार्य करते हे।

पिकअप चालक मौके से फरार:
पिकअप का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप मालिक मजदूरों से 100 रुपए प्रति सवारी के हिसाब से किराया लेता था। उमरबन चौकी प्रभारी अश्विन चौहान दल-बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक कृष्णा का शव मनावर सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखा गया है।



