महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर तैयार की पीतल की किताब
अग्रसेन जयंती 11 अक्टूबर,2026 को महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों पर 18 किताबों को जारी किया जाएगा।

महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर तैयार की पीतल की किताब
इंदौर ,भोपाल । गिरीश अग्रवाल (भास्कर समूह) की मार्गदर्शन में महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर तैयार की पीतल की किताब की गई।
संपादक एड. लोकेश मंगल ने बताया कि पीतल की किताब में कुल 25 पृष्ठ मौजूद हैं।
इसे बनाने का उद्देश्य विश्व को महाराजा अग्रसेन के बारे परिचय करवाना। किताब के *मुख्य पृष्ठ* पर महाराजा अग्रसेन का चित्र,*प्रथम पृष्ठ* पर जन्मतिथि अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि, *द्वितीय पृष्ठ* पर पिता महाराजा वल्लभदेव व माता भगवती देवी का नाम, *तृतीय पृष्ठ* पर गुरु मुनि तांडेय,*चतुर्थ पृष्ठ* पर राजवंश सूर्यवंश, *पंचम पृष्ठ* पर 1 रुपया एक ईट, *छठे पृष्ठ* पर धर्मपत्नी माधवी, *सातवें पृष्ठ* पर अग्रसेन सूर्यवंशी व माधवी नागवंशी,
*आठवें पृष्ठ* पर राजधानी अग्रोहा, *नवें पृष्ठ* पर कुलदेवी महालक्ष्मी, *दसवें पृष्ठ* पर श्री कृष्ण के महाभारत में 15 वर्षीय अग्रसेन को पिता की मृत्यु पर शोक से उभारना , *ग्यारहवें पृष्ठ* पर महाराजा अग्रसेन का शासन 108 वर्ष, *बाहरवें पृष्ठ* पर अग्रसेन के वंशो के कर योगदान, *तेरहवें पृष्ठ* पर भगवान राम के पुत्र कुश की 34 वी पीढ़ी के वंशज महाराजा अग्रसेन, *चोहदवे पृष्ठ* पर नीति कर्म प्रधान, *पंद्रहवें पृष्ठ* पर शासन नीति सुलभ, सरल, सहज , *सोहलवे पृष्ठ* पर विचार सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय:, *सत्रहवे पृष्ठ* पर करनीति सुलभ, *अठठाहरवे पृष्ठ* पर अग्रोहा ख्याति विश्व में, *उन्नीसवें पृष्ठ* पर शिव कृपा पात्र दान में गद्दी भेंट, *बीसवें पृष्ठ* पर जनजीवन उच्चस्तर व संतुष्ट भाव, *इक्कीसवें पृष्ठ* पर मौजूदगी अग्रसेन जी के वंशज विश्वभर में मौजूद, *बाविसवें पृष्ठ* पर ध्येय जनकल्याण, *तेविसवें पृष्ठ* पर पुरुष वेशभूषा, *चोविसवें पृष्ठ* पर महिला वेशभूषा को बताया गया हैं। इन सभी पृष्ठों पर विशेष मेहराप बनाए गए, जो प्रत्येक पृष्ठ पर भिन्न हैं। इस 25 पृष्ठ की पीतल की किताब का वजन महज 260 ग्राम।
आगामी अग्रसेन जयंती 11 अक्टूबर,2026 को महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों पर 18 किताबों को जारी किया जाएगा।इस योजना हेतु आर्थिक वहन गिरीश अग्रवाल (भास्कर समूह) द्वारा किया गया।